Image Source : ANI/PTI भाजपा विधायक माइकल लोबो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि समुद्र तट पर इडली-सांभर की बिक्री के कारण गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में ‘‘कमी’’ आ रही है। उत्तरी गोवा के कलंगुट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोबो ने कहा कि यदि गोवा में कम विदेशी आ रहे हैं तो इसके लिए अकेले सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि सभी हितधारक समान रूप से जिम्मेदार हैं। लोबो ने इस बात पर अफसोस जताया कि गोवावासियों ने समुद्र तट पर स्थित अपनी झोंपड़ियों को अन्य स्थानों के व्यापारियों को किराये पर दे दिया है। क्या बोले भाजपा विधायक उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु के कुछ लोग झोंपड़ियों में ‘वड़ा पाव’ परोस रहे हैं, कुछ ‘इडली-सांभर’ बेच रहे हैं। (इसलिए)